
दोस्तों क्या आप जानते है 2 Step Verification Kya Hai और कैसे काम करता है? अगर नहीं तो ये आर्टिकल पूरा पढ़े. आज की दुनिया में इंटरनेट कि वजह से हमारा बहुत सारा काम जो होता है वो ज्यादा तो ऑनलाइन ही हो गया है। और आने वाले समय में चीजे और भी ज्यादा बदल ने वाली है। तो दोस्तो इस डिजिटल वर्ल्ड मै काम करने के साथ साथ यहां पर सिक्योरिटी एक बहुत ही एहम मुद्दा है।
हमारे social media अकाउंट्स, बैंक अकाउंट transections, mail अकाउंट्स etc.. आदि इसी कई चीजे है जो हम इंटरनेट पर इस्तेमाल करते है और इसकी सिक्योरिटी बेहद जरूरी है।
तो दोस्तो, इस आर्टिकल मै हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने अकाउंट्स को 2 step verification कि मददे से कैसे secure कर सकते है ताकि कोई hacker आपके अकाउंट को असनिसे hack ना कर पाए और आपका अकाउंट सुरक्षित रहे।
विषय - सूची
2 Step Verification Kya Hai और कैसे काम करता है?
2 Step Verification एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे एक के बाद एक Verification यानि 2 बार Verification करना पड़ता है ताकि Login करने वाला व्यक्ति कौन है और क्या है ये Verify हो सके. कई बार हम अपने अकाउंट्स कोई cyber cafe में या फिर किसी दूसरे के फोन में लॉगिन कर देते है या फिर कोई unofficial वेबसाइट्स पर लॉगिन करते है तो इसे में हमारे अकाउंट में सिक्योरिटी की एक ही लेयर होती है जो कि है username और passwords यह किसी को पता चल जाए तो वो बिना कोई मुश्किल हमारा अकाउंट एक्सेस कर सकता है।
लेकिन अगर आप 2 step verification ऑन करते हो तो username और password पता होने के बाद भी कोई आपका अकाउंट्स कोई खोल नहीं सकता। यह सिक्योरिटी एक और लेयर add कर देता है।
2 step verification एक ऐसा लॉक है जिसे खोल ने के लिए आप को हर बार एक नई चाबी कि जरूरत पड़ेगी। यानी कि जब आप का अकाउंट कोई लॉगिन करता है तो उसके बाद आप ने जो मोबाइल नंबर सेव किया होगा उस नंबर पर एक OTP (one time password) आयेगा। जिसे डालने के बाद ही आपका अकाउंट्स लॉगिन होगा। और आप जितनी बार लॉगिन करोगे उतनी बार आपके नंबर पर एक नया OTP आएगा। इसलिए कोई दूसरा OTP के बिना आपका अकाउंट्स खोल नहीं पाएगा और आप का अकाउंट एक दम secure रहेगा। यह Two factor authentication के नाम से भी जाना जाता है।
2 Step Verification का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए और ये क्यों महत्वपूर्ण है?
क्युकी 2 Step Verification आपकी सिक्योरिटी में एक एक्सट्रा लेयर ऐड कर देता है जिससे ये पता चल सके की आखिर Login करने वाला व्यक्ति खुद ही है या नहीं? इसका उद्देश्य यही है की ये आपके किसी भी Account पर कर रहे Atteckers का काम कठिन कर देता है और ये फ्रॉड का रिस्क भी कम कर देता है. जिससे आपका अकाउंट ज्यादा सिक्योर बना रहे.
तो दोस्तों आईये अब जानते है की हम हमारे सभी तरह के सोशल मीडिया एकाउंट्स का 2 स्टेप वेरिफिकेशन कैसे Enable कर सकते है.
Instagram 2 Step Verification Enable कैसे करें?
Instagram 2 step verification ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. अपना Instagram account ओपन करके “Profile” के tab पर क्लिक करे।
2. उपर Right कॉर्नर पे “3 lines” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर सबसे नीचे “Settings” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब “Security” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. Two-factor Authentication पर क्लिक करके “Get Started” पर क्लिक करे।
5. अब आप के सामने सिक्योरिटी की 2 methods शो होंगी। पहला तो आप Google Authentication app कि मदद से 2 step verification एक्टिवेट कर सकते है। और दूसरा आप Text Message कि मदद से Two step verification को एक्टिवेट कर सकते है।
तो हम बारी बारी दोनों के बारे में जानेंगे। तो आईये सबसे पहले जानते है कि Google Authentication app कि मदद से Instagram two step verification activate कैसे करे।
6. Google play store ओपन करके सर्च बॉक्स मै “Google Authenticator“ टाइप करके सर्च करें और app डाउनलोड कर ले। और app को ओपन कर के छोड़ दे।
7. अब वापस इंस्टाग्राम पर two factor authentication वाले ऑप्शन को ओपन करले और पहले वाले ऑप्शन Authentication app पर क्लिक करे।
8. Next बटन पर क्लिक करे और फिर आपके सामने एक पॉपअप आएगा “Save key for” इसको Ok कर दे और आपका authentication app ओपन हो जाएगा जिसमें 6 नंबर का code आपको दिखेगा और बाजू में 30 seconds का टाइमर भी चलता दिखेगा।
इसका मतलब है कि आपका code हर 30 सेकंड्स मै change होता रहेगा। और जब आप login करोगे अपने अकाउंट को तो जो कॉड authentication app मै दिखाई दे रहा होगा वो ही आपको उसी वक़्त डालना पड़ेगा।
9. अब authentication app ओपन करके अपना 6 नंबर वाला कोड इंस्टाग्राम पर कन्फर्म करे। और अब आपका Two Factor Authentication ऑन हो गया है।
तो दोस्तो ऐसे आप Google Authenticator कि मदद से Two step verification एक्टिवेट कर सकते है।
Text Message से Instagram 2 Step Verification Enable कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको Instagram पर Two factor authentication वाला ऑप्शन ओपन कर लेना है।
2. और Text Massage पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके फोन मै जो अपने इंस्टाग्राम पर मोबाइल नंबर डाला होगा वे नंबर पर एक SMS आयेगा। उसमे 6 digit का Code होगा वे आपको इंस्टाग्राम पर submit कर के Next कर देना है।
3. अब आपका 2 step verification activate हो गया है। जब आप या कोई और आपका अकाउंट login करेगा तो आपके नंबर पर SMS आयेगा उसमे लिखा हुआ code आपको पहले डालना पड़ेगा उसके बाद ही आपका अकाउंट लॉगिन होगा।
तो इस तरह से आप Google Authentication app और Text message कि मदद से Instagram Two factor authentication (2 step verification) एक्टिवेट करके अपने account को Safe कर सकते है।
Facebook 2 Step Verification Enable कैसे करें?
Facebook 2 step verification चालू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।
1. अपना Facebook app ओपन करले और “3 लाइन” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके एक दम नीचे scroll करे।
2. “Settings & Privacy” पर क्लिक करे इसके बाद “Settings” पर क्लिक करे।
3. अब “Security and Login” पर क्लिक करे।
4. “Use two-factor authentication” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसमें भी आप 2 methods से two step verification एक्टिवेट कर सकते है। पहला “Authentication App” कि मदद से और दूसरा “Text Message” से।
Google Authentication App से Facebook 2 Step Verification Enable कैसे करें?
1. सबसे पहले तो आपके फोन मै Google authentication app नहीं है तो install कर ले।
2. अब वापस फेसबुक पर चले आए और “Authentication App” पर क्लिक करे और Continue पर क्लिक करे।
3. आपके सामने एक QR code आयेगा। उसके just नीचे “Set up on same device” लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
4. अब आप Google authenticator app में redirect हो जाओगे और आपको Ok पर क्लिक कर देना है।
5. अब वापस फेसबुक app पर चले आए और Continue पर क्लिक करे। और google authenticator ओपन करके फेसबुक id वाला कोड यहां पर डाले।
6. अब अपना फेसबुक id का पासवर्ड डाले और Continue कर दे।
अब आपका फेसबुक अकाउंट google authenticator मै लॉगिन होगया है। अब आप या कोई और जभी आपका facebook id लॉगिन करेगा तो सबसे पहले आपको google authenticator में जो Code दिखा रहा होगा वो डालना होगा। उसके बाद ही id लॉगिन हो पाएगी।
Text Message से Facebook 2 Step Verification Enable कैसे करें?
1. अब आप “Text Message” पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर दे।
2. इसे बाद अपने जो नंबर फेसबुक पर डाला है वो आपको दिखाई देगा अगर आप चाहते है कि उसी नंबर पर आपको कोड का मैसेज आए तो वो नंबर सेलेक्ट करले या फिर अगर आप दूसरा नंबर “add” करना चाहते है तो वे एड करके Continue पर क्लिक करे।
3. अब आपने जो नंबर सेलेक्ट किया था उस पर एक SMS आयेगा जिसमे 6 डिजिट का एक Code होगा वे डाल कर Continue कर दे।
4. इसके बाद आपको आपका फेसबुक id का पासवर्ड डालना होगा वे डाल कर continue कर दे।
अब आप देख सकते है कि आपका “Two factor authentication (Two step verification)” activate हो चुका है।
WhatsApp 2 Step Verification Enable कैसे करें?
वॉट्सएप टू स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए “Steps” फॉलो करे।
1. WhatsApp ओपन करके Right Side में उपर “3 Dots” पर क्लिक करे।
2. अब “Settings” पर क्लिक करे और इसके बाद “Accounts” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब आपके सामने ऑप्शन दिख रहा होगा “Two-step verification” उस पर क्लिक करे।
4. आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा कि Two step verification on करने के बाद जब कभी आप अपना WhatsApp पर अकाउंट लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करोगे तब आपके आपका सेट किया हुआ 6 डिजिट का Pin नंबर पहले डालना होगा उसके बाद ही आपका WhatsApp अकाउंट login होगा।
5. उसके नीचे “Enable” वाला बटन होगा उस पर क्लिक करे।
6. अब आप जो भी अपना 6 डिजिट का पासवर्ड रखना चाहते है वो नंबर डाल कर next करे। और फिर दुबारा अपना 6 अंक वाला पासवर्ड enter करके next कर दे।
7. अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो इसकी recovery के लिए यहां पर आप अपना Email डाले। ताकि आप forget password करके अपना अकाउंट रिकवर कर सके।
8. Email confirm करने के लिए दुबारा अपना Email id enter करके “Save” पर क्लिक करे।
अब आपका WhatsApp Two step verification activate हो चुका है। जब कभी आप दुबारा वॉट्सएप install करके अपना मोबाइल नंबर register करेगे उसके बाद आपको आपका 6 डिजिट वाला Pin नंबर enter करना पड़ेगा। उसके बाद ही आपका Whatsapp लॉगिन होगा।
Gmail 2 Step Verification Enable कैसे करें?
Gmail “two step verification” एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपना “Gmail” ओपन करले और Right Side उपर आने “प्रोफ़ाइल icon” पर क्लिक करे।
2. अब “Manage your Google Account” पर क्लिक करे।
3. अब आपके सामने गूगल अकाउंट्स का सारा सेटिंग्स ओपन होजाएगा इसके बाद “Menu” पर क्लिक करे।
4. इसके बाद “Security” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब “Two step verification” पर क्लिक करके Chrome browser से पेज ओपन कर ले।
6. अब आपके सामने 2 step verification का पेज ओपन होजाएगा इसको नीचे scroll करके “get started” पर क्लिक करे।
7. अब आपका email id का पासवर्ड enter करे और next पर क्लिक करे।
8. अब अपना “Mobile Number” डाले और नीचे “Text message” सेलेक्ट करके next पर क्लिक करे।
9. अब अपने जो नंबर डाला है उस पर एक मैसेज आयेगा उसमे 6 अंको का “Pin number” होगा वो डाल कर next पर क्लिक करे।
10. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा क्या आप 2 step verification ऑन करना चाहते है ? और नीचे “Turn On” लिखा होगा उस पर क्लिक कर दे।
अब आपका Gmail 2 step verification activate हो चुका है और अब आपका अकाउंट बिल्कुल Safe और Secured है।
Telegram 2 Step Verification Enable कैसे करें?
1. सबसे पहले “Telegram app” ओपन करे। और left side उपर “3 lines” पर क्लिक करे।
2. अब “Settings” पर क्लिक करे।
3. इसके बाद “Privacy and Security” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब “Two step verification” पर क्लिक करे।
5. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा कि आपको एक पासवर्ड set करना होगा। और वो पासवर्ड जब आप अपना अकाउंट new device में login करोगे तब आपको डालना पड़ेगा। नीचे “Set password” पर क्लिक करे।
6. अब यहां पर अपना पासवर्ड आपको जो रखना हो वो enter करके Continue करे। इसके बाद दोबारा अपना पासवर्ड enter करे और Continue कर दे।
7. अब आगे एक पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा “Password hint” मतलब अगर आप चाहे तो यहां पर आप अपने पासवर्ड को पहचान के लिए कोई hint डाल सकते है या फिर नहीं डालना तो Skip कर दे।
8. अब अपना “Recovery Email” enter करे। ताकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाए तो वापस अपना पासवर्ड reset कर सके।
9. अब आपने जो Email adress डाला है उस पर एक mail आयेगा जिसमे एक Code होगा वो डाल कर Continue कर दे।
अब आप आपका Telegram Two step verification enable है। और आपका account बिल्कुल सुरक्षित है।
Conclusion
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना की 2 Step Verification Kya Hai और कैसे काम करता है? Instagram, Facebook, WhatsApp, Gmail और Telegram में 2 Step Verification Enable कैसे करे?
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर करे ताकि वो भी अपना अकाउंट सिक्योर कर सके. ऐसे ही अमेजिंग टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमारे Blog को Subscribe करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े:
Pingback: Google Drive: Trash (Bin) फोल्डर में से Files 30 Days के बाद Automatically Delete हो जाएगी » Hindi Adviser
Pingback: Call Of Duty Warzone: Mobile Devices के लिए आने वाला है » Hindi Adviser
Pingback: Google ने Play Store से Paytm ऐप को हटा दिया » Hindi Adviser
Pingback: Android 11 क्या है और और जानिए इसके नए Features के बारे में » Hindi Adviser
Pingback: Starmaker App क्या है और इसे कैसे Use करे » Hindi Adviser
Pingback: Zoom App क्या है और इसे कैसे Use करे? » Hindi Adviser
Pingback: Youtube Shorts क्या है और इसे Use कैसे करें? » Hindi Adviser