आज के समय में हर कोई Facebook के बारे में जानता है. हम में से बोहत कम लोग ऐसे होंगे जिसको Facebook के बारे में मालूम नहीं होगा और जिसको मालूम है की Facebook क्या है? उसको ये पता नहीं होता की Facebook में अकाउंट या id कैसे बनाना है. तो इसीलिए हम आपको आज के इस आर्टिकल में Facebook id Kaise Banaye के बारे में बताने वाले है.
दोस्तों Facebook दुनिया में पहले नंबर की सबसे बड़ी Social Networking साइट है. दोस्तों Facebook पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Social Media प्लेटफार्म है. Facebook ऐसी Social Networking साइट है जिसमे 1 बिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर एकाउंट्स को क्रॉस कर लिया है और Facebook के केवल एक महीने के 2.5 बिलियन एक्टिव यूज़र्स है.
दोस्तों Facebook Account बनाने से पहले ये जान लेते है की आखिर Facebook क्या है?
विषय - सूची
Facebook क्या है? – What is Facebook in Hindi
Facebook एक ऐसी Social Networking वेबसाइट है जिसमे लोग फोटोज, वीडियोस और आर्टिकल्स को शेयर कर सकते है, कमैंट्स कर सकते है, किसी Friend, फॅमिली या रिश्तेदार के साथ Massage के जरिए बातचीत कर सकते है.
अगर आप Facebook को Business के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो यहाँ पर आपको Facebook Page और Facebook Group इन दो तरह के ऑप्शन मिलते है जिसकी मदद से आप लोगो को अपने साथ जोड़ सकते हो और अपने Business को बड़ा कर सकते हो.
दोस्तों आप में से कई लोगो को मन में ये डाउट होगा की Facebook id Kaise Banaye? पर हम आपको बता दे की, Facebook id बनाना बहुत ही आसान है.
दोस्तों हम आपको Computer Par Facebook id Kaise Banaye, Mobile Par Facebook id Kaise Banaye, Jio Phone Mein Facebook id Kaise Banaye और Bina Number ke Facebook id Kaise Banaye इन सभी के बारे में बताने वाले है.
आप खुद ही कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना Facebook Account बना सकते है. वो भी बिलकुल फ्री में. दोस्तों आपको Facebook Par New id Banana Hai तो इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर आखिर तक पढ़िए. तो चलिए शुरू करते है.
Facebook Account बनाने के लिए आवश्यकता
- प्रथम नाम और अंतिम नाम – First Name और Last Name
- मान्य ईमेल एड्रेस – Valid Email Address
- पासवर्ड – Password
- जेंडर – Gender
- जन्म की तारीख – Date Of Birth
- कम से कम 13 साल उम्र – At Least 13 Years Old
Computer Par Facebook id Kaise Banaye
Step #1: सबसे पहले आपके कंप्यूटर में जो कोई भी ब्राउज़र है उसे ओपन करे. उसके बाद सर्च बार में “www.facebook.com“ टाइप करे और और सर्च करे. जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने Facebook की वेबसाइट ओपन होगी। आपके सामने “Create An Account” का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको अपनी डिटेल्स डालनी है.
Step #2: दूसरे स्टेप में आपको सबसे पहले अपना “Name” और उसके बाद “Surname” डालना है.
Step #3: अपना नाम डालने के बाद तीसरे स्टेप में आपको अपना “Email id” डालना है.
Step #4: अपना Email Id डालने के बाद फिर से एक बार “Re-Email Id” डालिये. आप चाहे तो Email Id की जगह Mobile Number भी दाल सकते है.
Step #5: अब इसके बाद आपको अपना नया Password रखना है. जो भी आपको अपने अकाउंट का “Password” रखना है वो डाल दे.
Step #6: इसके बाद आपको अपना “Date Of Birth” यानी आपकी जन्म की तारीख डालनी है.
Note: अगर आपको Facebook का Account बनाना है तो आपकी उम्र कम से कम 13 साल की होनी चाहिए. तभी आप अपना Facebook Account बना पाएंगे.
Step #7: अब यहाँ पर आपको अपना “Gender” सेलेक्ट करना है. आपको यहाँ पर तीन ऑप्शन मिलेंगे “Male, Female और Custom” इनमे से कोई भी एक आपको सेलेक्ट करना है.
Step #8: ये सब डिटेल्स भर देने के बाद आपको लास्ट में “Sign Up” के बटन पे क्लिक कर देना है.
Step #9: Sign Up करने के बाद जो भी आपने Email दिया है उस Email पर Facebook की तरफ से एक “वेरिफिकेशन Code” आएगा उसको डाल कर “Continue” के बटन पर क्लिक करे.
Step #10: जैसे ही आप Continue के बटन पर क्लिक करेंगे आपका अकाउंट “Confirmed” हो जायेगा.
Step #11: अब आपको Find Your Friends का ऑप्शन दिखेगा इसको आप “Skip Step” कर दे.
Step #12: जैसे ही आप Skip Step पर क्लिक करते है वैसे ही आपका अकाउंट बन जायेगा और आप अपने अकाउंट के इंटरफ़ेस में आ जायेंगे.
तो ऐसे करके आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Facebook Id बना सकते है.
Mobile Par Facebook id Kaise Banaye
Step #1: सबसे पहले आपके फोन में “Facebook ऐप” को ओपन करिए.
Step #2: Facebook ऐप ओपन होने के बाद आपको नीचे के साइड में “Create New Facebook Account” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
Step #3: अब यहाँ पर आपको अपना “First Name” और “Last Name” डालना है. अपना Name डालकर “Next” पर क्लिक करे.

Step #4: इसके बाद आपके सामने What’s Your Birthday? का इंटरफ़ेस आ जायेगा। उसमे आपको अपना “जन्म की तारीख” डालनी है. जन्म तारीख डालकर “Next” के बटन पर क्लिक करे.
Step #5: यहाँ पर आपको आपका Gender पूछेगा। आपको “Male, Female और Custom” में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है. किसी भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करके “Next” के बटन पर क्लिक करे.
Step #6: अब यहाँ पर आपको आपका Email id पूछेगा। इसमें आपका “Email id” डालकर “Next” के बटन पर क्लिक करे.
Step #7: इसके बाद आपको Choose a Password के ऑप्शन में आपको अपने नए Account का नया “Password” डालना है. पासवर्ड डालकर “Next” के ऊपर क्लिक करे.
Step #8: अब आपको यहाँ Finish Sign Up के नीचे “Sign Up” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
Step #9: इसके बाद जो भी आपने Email id डाला है उस पर एक Facebook की तरफ से “वेरिफिकेशन Code” आएगा. उस कोड को “Enter The Code From Your Email” के ऑप्शन में डालकर “Confirm” के बटन पर क्लिक करे.
Step #10: जैसे ही आप Confirm पर क्लिक करेंगे आपके सामने Add Your Photo का ऑप्शन दिखेगा. उसमे अगर आप अपनी फोटो डालना चाहते है तो फोटो add करिये वरना “Skip” के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये.
स्किप के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपका Facebook id बन गया है और आपके सामने आपके अकाउंट का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा.
तो इन सभी Steps को फॉलो करके आप अपने मोबाइल की मदद से Facebook id बना सकते है.
Jio Phone Mein Facebook id Kaise Banaye
दोस्तों आज के समय में हर कोई Jio Phone का इस्तेमाल करता है. और Jio Phone में आज कल Facebook भी सपोर्ट करने लगा है. ऐसे में बोहत से यूज़र्स ऐसे है जिनको ये मालूम नहीं होता है की Jio Phone Mein Facebook id kaise banaye? तो इसीलिए निचे दिए गए सरे Steps को फॉलो करके आप अपने Jio Phone में Facebook id बना सकते है.
Step #1: Jio Phone में Facebook id बनाने के लिए सबसे पहले “Facebook ऐप” को ओपन करे.
Step #2: Facebook एप्प ओपन होने के बाद आपको “Create New Account” का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे.
Step #3: जैसे ही आप Create New Account पर क्लिक करेंगे आपके सामने First Name और Surname का ऑप्शन दिखाई देगा. उसमे सबसे पहले अपना “First Name” डाले और उसके बाद अपना “Surname” डाले. First Name और Surname डालने के बाद “Next” के button पर क्लिक कर.
Step #4: Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने What’s Your date Of Birth? का ऑप्शन दिखेगा. उसमे आपको अपनी “जन्म की तारीख” डालनी है. जन्म की तारीख डालने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करे.
Step #5: इसके बाद आपको अपना Mobile Number पूछेगा. इसमें आपको अपना “Mobile Number” डालना है और “Next” के बटन पर क्लीक करना है.
Step #6: अब आपके सामने What’s Your Gender? का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको “Male या Female” सेलेक्ट करना है. कोई भी एक सेलेक्ट करने के बाद “Next” के बटन पर क्लिक करे.
Step #7: Next के बटन पर क्लिक करने के बाद Create a Password का ऑप्शन दिखेगा. उसमे आपको अपने Facebook id का नया “Password” रखना है. पासवर्ड डालने के बाद “Sign Up” के बटन पर क्लिक करे.
Step #8: जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करेंगे आपको Add a Picture का ऑप्शन दिखेगा. उसमे आपको अपना कोई फोटोज डालना है तो डाल सकते है या फिर “Next” के बटन पर क्लिक करे.
Step #9: Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपका Facebook id बन चूका है.
तो इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Jio Phone में Facebook id बना सकते है.
Bina Number Ke Facebook id Kaise Banaye
दोस्तों हर किसी के पास अपना खुद का नंबर नहीं होता खास कर छोटे बच्चो के पास अपना खुद का नंबर नहीं होता है. तो ऐसे में वो लोग सोचते है की Bina Number ke Facebook id kaise banaye? तो दोस्तों निचे दिए गए सभी Steps को फॉलो करके आप Bina Number के अपना Facebook id बना सकते है.
Step #1: सबसे पहले अपने Phone में “Facebook एप्प” को ओपन कीजिये.
Step #2: Facebook ऐप ओपन होने के बाद आप देखेंगे की आपको “Create New Facebook Account” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
Step #3: Create New Facebook Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने What’s Your name का ऑप्शन दिखेगा. यहाँ पर आपको अपना “First Name” और “Last Name” डालना है. Name डालने के बाद “Next” के बटन पर क्लीक करे.
Step #4: इसके बाद आपको अपना “Birth Date” यानी जन्म की तारीख डालनी है. जन्म तारीख डालने के बाद “Next” के बटन पर क्लिक करे.
Step #5: Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है. यहाँ पर आपको “Female, Male और Custom” में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना है. किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद “Next” के ऊपर क्लिक करे.
Step #6: जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Enter Your Mobile Number का ऑप्शन दिखेगा। यहाँ पर नीचे की साइड में “Sign Up With Email Address” का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करे.
Step #7: Sign Up With Email Address के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Enter Your Email Address” का ऑप्शन दिखेगा। इसमें आपको अपना “Email id” डालना है और “Next” बटन पर क्लीक करना है.
Step #8: इसके बाद आपको Choose a Password का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको Facebook account का नया “Password” रखना है. Password रखने के बाद “Next” के बटन पर क्लिक करे.
Step #9: अब आपको Finish Signing Up के नीचे “Sign Up” का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करे.
Step #10: जैसे ही Sign Up के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने “Enter The Code From Your Email” का ऑप्शन दिखेगा. इसमें आपको आपने जो Email id दिया था उस पर वेरीफिकेशन के लिए एक “Code” आएगा. उस Code को यहाँ पर डाले. Code डालने के बाद “Confirm” के बटन पर क्लिक करे.
Step #11: जैसे ही आप Confirm के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने Add Your Photo का ऑप्शन आएगा. यहाँ पर आपको अगर अपना फोटो Add करना है तो Add करे या तो “Skip” के ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step #12: स्किप के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपका Facebook Account बन चूका है.
तो इन सभी Steps को फॉलो करके आप अपना Bina Number ke Facebook id बना सकते है.
Conclusion
तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना की Facebook क्या है, Computer Par Facebook id Kaise Banaye, Mobile Par Facebook id Kaise Banaye, Jio Phone Mein Facebook id Kaise Banaye और Bina Number Ke Facebook id Kaise Banaye.
आप बहुत ही आसानी से ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने आप Facebook Account बना सकते है. दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको पता चल गया होगा की Facebook id Kaise Banaye. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमारे Blog को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.
जरूर पढ़े:
Pingback: Youtube Se Video Download Kaise Kare [Step-By-Step Guide] » Hindi Adviser
Pingback: Top 20 WhatsApp Tricks In Hindi 2020 » Hindi Adviser