क्या आप जानना चाहते हैं कि अपना Instagram Password Change Kaise Kare – How to Change Instagram Password In Hindi?
Instagram आपके बिज़नेस को बढ़ाने और नए नए लोगों के साथ जुड़ने के लिए एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी Instagram का इस्तेमाल करते है तो आप भी यह चाहेंगे कि अपने Instagram Account को कैसे Safe रखा जाएं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षीत रखने के लिए नियमित तौर पर पासवर्ड Change करना एक अच्छा विकल्प है।
हालांकि आप किसी कारणवर्ष अपने Instagram के Password को भूल गए है तो आप अपने Password को Reset भी कर सकते है। इसके अलावा अगर आप अपने Instagram Account में लॉगिन है और आप चाहते है कि अपने Instagram Password को Change कैसे करें? तो आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को बदल सकते है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Instagram Password Change कैसे करें।
- इसे जरूर पढ़ें: Instagram Account Private कैसे करें? पूरी जानकारी
विषय - सूची
Instagram Password Change कैसे करें – How To Change Instagram Password In Hindi
अपने Instagram Password को Change करने के दो तरीके है।
- Instagram App से
- Instagram Website से
Instagram App से Instagram Password Change कैसे करें
1. सबसे पहले, अपने Android या iOS डिवाइस में “Instagram App” खोलें और नीचे राइट साइड कोने में दिख रहे “Profile” आइकन पर टैप करें।
2. यहां ऊपर दाईं ओर कोने में “Three-line menu” आइकन पर टैप करके, नीचे “Settings” के ऑप्शन का चयन करें।
3. अब “Security” ऑप्शन पर टैप करें।
4. यहाँ, Login Security सेक्शन के नीचे दिख रहे “Password” ऑप्शन को चुनें।
5. अब यहाँ, एक बार अपना Current Password (वर्तमान पासवर्ड) और दो बार “New Password” डालें।
6. अब Save करने के लिए ऊपर दाईं ओर कोने में स्थित “Checkmark” आइकन पर टैप करें।
Instagram App से Instagram Password Change कैसे करें, वीडियो देखें
Instagram Website से Instagram Password Change कैसे करें
1. अपने Computer पर किसी भी वेब ब्राउज़र में “Instagram Website“ खोलें और ऊपर दाईं ओर दिख रहे “Profile” आइकन पर टैप करके “Settings” ऑप्शन को चुनें।
2. अब, बाईं ओर दिख रहे “Change Password” ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. यहाँ, अपना Old Password (पुराना पासवर्ड) और दो बार “New Password” डालकर “Change Password” बटन पर क्लिक करें।
4. अब आप देखेंगे कि आपका Instagram Password Change हो चुका है।
Instagram Website से Instagram Password Change कैसे करें, वीडियो देखें
Instagram Password Reset कैसे करें | पुराने Password के बिना Instagram Password Change कैसे करें
अगर आप अपने पुराने Password को भूल गए है और आप चाहते है कि अपने Instagram Password को कैसे Reset किया जाए, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Instagram Password को Reset कर सकते है।
1. सबसे पहले, अपने Android या iOS स्मार्टफोन पर Instagram App खोलें और Sign in पेज पर दिखाई देने वाले “Get Help Signing In” लिंक पर क्लिक करें।
2. अब Find Your Account वाले पेज में, अपना Username, Email या Phone number डालें जिसे आपने अपना नया Account बनाते समय यूज़ किया था और इसके बाद “Next” बटन पर टैप करें।
3. इसके बाद, “Send an Email या Send an SMS” पर क्लिक करें ताकि Instagram आपके Phone पर Email या SMS के जरिए Password Reset करने का Link भेज सके। इसमें हम आपको SMS के जरिए पासवर्ड Change का तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए “Send an SMS” पर टैप करें।
4. अब आपके Phone number पर, Instagram आपको Password Reset करने के लिए एक Link भेजेगा। उस “Link” पर क्लिक करके Instagram ऐप ओपन करें।
5. इसके बाद, आपको यहां अपने अनुसार दो बार “New Password” डालना है और ऊपर दाएं ओर कोने में “Checkmark” आइकन पर टैप करें।
अब आप देखेंगे कि आपका Password Change हो गया है और अब आप इंस्टाग्राम के होमपेज पर पहुंच जाएंगे।
Instagram Password Reset कैसे करें, वीडियो देखें
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram में Password Change करने के बारे में बताया है. आपने इस आर्टिकल में जाना की Instagram Password Change Kaise Kare – How To Change Instagram Password In Hindi, Instagram App से Instagram Password Change कैसे करें?
और साथ ही साथ यह भी जाना की Instagram Website से Instagram Password Change कैसे करें, Instagram Password Reset कैसे करें, और पुराने Password के बिना Instagram Password Change कैसे करें?
तो हम उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल से पता चल गया होगा की Instagram Password Change Kaise Kare। तो अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करें और किसी भी टाइप के सवाल को हमे कमेंट करके बताये।
धन्यवाद।
यह भी पढ़ें: