
Oneplus की तरफ से ऑफिशली खबर आ रही है कि Oneplus अपने नए Phone Oneplus 8T को बहुत जल्द ही Launch करने वाला है. हालांकि Oneplus 8T Amazon Germany की वेबसाइट पे लिस्ट हो गया था. कहा जा रहा है की Onplus 8T 120Hz Refresh rate की display के साथ आने वाला है.
विषय - सूची
Oneplus 8T Expected Specifications
DISPLAY
DISPLAY की बात करे तो Oneplus 8T में आपको 6.55 inches की 120Hz वाली Fluid AMOLED display देखने को मिल सकती है. जिसका Resolution 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~402 ppi density) होगा। इसमें Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन भी होगी.
PROCESSOR
OnePlus 8T में आपको Qualcomm SM8250 Snapdragon 865+ (7 nm+) Processor होगा जोकि अभी तक का सबसे Latest और पॉवरफुल Processor है. इसके आलावा इसमें Adreno 650 GPU भी होगा।
CAMERA
Camera की बात करे तो इसमें आपको 48 MP, f/1.8 का प्राइमरी कैमरा, 16 MP, f/2.2 (ultrawide) सेकेंडरी Camera, 5 MP, f/2.4, (macro) Camera और 2 MP, f/2.4, (depth) कैमरा हो सकता है. इस Phone में 32 MP का SELFIE CAMERA देखने को मिल सकता है.
NETWORK
Oneplus 8T में Network की बात करे तो इसमें आपको GSM / CDMA / HSPA / LTE और इसी के साथ 5G भी देखने को मिल सकता है.
STORAGE & RAM
Oneplus 8T में आपको स्टार्टिंग वेरिएंट 128GB 8GB RAM का होगा और सबसे High वेरिएंट 256GB 12GB RAM वाला होगा।
BATTERY & CHARGER
Oneplus 8T में आपको Li-Po 4500 mAh की एक बड़ी सी non-removable Battery देखने को मिलेगी। इस Phone में 65W का Fast charging मिल सकता है.
Oneplus 8T की Launch Event और Launch date क्या है?
Oneplus ने अपनी Official साइट पे बताया है की OnePlus 8T की Launch Event और Launch Date 14 October को इंडियन टाइम IST के मुताबिक शाम 7:30 PM को होगी।
OnePlus 8T में कोनसा Android Version होगा?
Phone में Android Version की बात करे तो OnePlus 8T Google के Latest Android 11 और OxygenOS 11 के साथ आने की उम्मीद है.
OnePlus 8T की india में क्या Price होगी?
india में OnePlus 8T की 8GB RAM and 128GB वाले वेरिएंट की Price Rs 51,700 और 12GB RAM and 256GB वाले वेरिएंट की Price Rs 60,000 रखी जाने की संभावना है.
यह भी पढ़े:
Tumhara website mein koi ad kyon nahin Hai?
Adsense approval nehin mila kya?