आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि, Signal Account Delete Kaise Kare – How to Delete Signal Account in Hindi? Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद Signal ऐप का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है।
वैसे, प्राइवेसी के मामले में सिग्नल ऐप एक अच्छा मैसेजिंग ऐप बन गया है। लेकिन आज कोई भी ऐप सुरक्षित नहीं है, सिग्नल आपके फोन नंबर का भी उपयोग करता है, और यदि आपका नंबर किसी के पास है, तो वह व्यक्ति आपको सिग्नल पर देख सकता है।
अगर आप भी Signal ऐप का इस्तेमाल करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि Signal पर अपना अकाउंट कैसे डिलीट करें? तो आज हम आपको बताएंगे कि Signal Account Delete Kaise Kare – How to Delete Signal Account In Hindi?
विषय - सूची
Signal Account Delete कैसे करें – How to Delete Signal Account In Hindi?
यदि आप Android, iOS या Computer पर Signal का उपयोग कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की इन तीनो डिवाइस Android, iOS और Computer पर Signal Account Delete कैसे करें।
Android पर Signal Account Delete कैसे करें – How to Delete Signal Account on Android In Hindi?
1. Signal ऐप ओपन करें.
सबसे पहले, अपने Phone में Signal ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इसके बाद आप Signal ऐप खोलें।
2. Profile आइकन पर टैप करें.
Signal ऐप खोलने के बाद, आपको ऊपर बाईं ओर “Profile” का आइकन दिखाई देगा और उस पर टैप करें। जैसे ही आप Profile आइकन पर क्लिक करेंगे Signal ऐप की “Settings” खुल जाएगी।
3. “Advanced” ऑप्शन चुनें.
अब Settings में आने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है, सबसे नीचे आपको “Advanced” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4. Delete Account पर क्लिक करें.
Advanced पर क्लिक करने पर, आप Advanced Settings पर आएंगे। इसमें आपको सबसे नीचे “Delete Account” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
5. अपने देश का चयन करें.
Delete Account पर क्लिक करने के बाद, यह Signal आपसे आपका देश चुनने के लिए कहेगा, यहाँ आप अपना “देश” चुनें।
6. अपना Phone number डालें और “Delete Account” बटन पर क्लिक करें.
अपना देश चुनने के बाद, आपको अपना “Phone number” डालना है। अपना Phone number डालने के बाद, आपको नीचे “Delete Account” का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
Note: यहाँ आप अपना वही Phone number डालें जो आपने Signal Account बनाते समय डाला था।
7. Confirm करने के लिए “Delete Account” चुनें.
जैसे ही आप Delete Account बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पॉप-अप खुल जाएगा। इसमें Signal आपसे पूछेगा कि क्या आप इस Account को Delete करने के लिए सुनिश्चित हैं?
इसको Confirm करने के लिए, आपको “Delete Account” पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Delete Account पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपका Account Signal ऐप से Delete हो जाएगा।
iPhone पर Signal Account Delete कैसे करें – How to Delete Signal Account on iPhone In Hindi?
1. अपने iPhone पर Signal ऐप खोलें.
सबसे पहले, अपने iPhone पर App Store से Signal ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें।
2. “Profile” आइकन पर टैप करें.
अब आपको Signal ऐप में बाईं ओर कोने में “Profile” का आइकन दिखाई देगा और उस पर टैप करें। जैसे ही आप Profile आइकन पर टैप करेंगे, तो आप सीधे Signal ऐप की “Settings” में पहुंच जाएंगे।
3. “Advanced” ऑप्शन चुनें.
इसके बाद, आपको Settings में “Advanced” का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
4. “Delete Account” बटन पर क्लिक करें.
Advanced Settings में आपको सबसे नीचे “Delete Account” का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
5. Confirm करने के लिए “Proceed” ऑप्शन चुनें.
Delete Account के बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पॉप-अप मैसेज खुलेगा, जिसमें Signal पूछेगा कि क्या आप इस Account को Delete करने के लिए सुनिश्चित हैं?
अपने Signal Account को Delete करने के लिए, आपको “Proceed” विकल्प चुनना है। जैसे ही आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका Account Signal ऐप से Delete हो जाएगा।
तो इन Steps का पालन करके, आप अपने iPhone पर Signal Account को बहुत ही आसानी से Delete कर सकते हैं।
Computer पर Signal Account Delete कैसे करें – How to Delete Signal Account on Computer In Hindi?
1. अपने Computer पर Signal ऐप खोलें.
सबसे पहले, अपने Computer या Laptop में Signal ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। अपने कंप्यूटर पर Signal ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
यदि आप नहीं जानते कि कंप्यूटर या लैपटॉप पर Signal ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें? तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें।
2. “File” ऑप्शन पर टैप करें.
Computer में Signal ऐप खोलने के बाद, आपको सबसे ऊपर मेनू में “File” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
3. “Preferences” ऑप्शन को चुनें.
अब आपको File ऑप्शन में “Preferences” का विकल्प दिखाई देगा, इसे चुनें।
4. “Clear Data” बटन पर क्लिक करें.
Preferences में जाने के बाद, आपको सबसे नीचे जाना है, यहां आपको “Clear Data” का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
5. Confirm करने के लिए “Delete All Data” चुनें.
अब आपको यहाँ Confirm करना है कि आप अपने सभी Data को Signal से Delete करना चाहते हैं। इसके लिए, यहां आपको “Delete all data” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Delete all data पर क्लिक करते हैं, तो आपका सारा Data कंप्यूटर में Signal से Delete हो जाएगा।
लेकिन आपको बता दे की Computer से केवल आपका सभी Data Delete होगा, आपका अकाउंट नहीं। यदि आप अपना Account को Delete करना चाहते हैं, तो आप Android और iPhone के लिए ऊपर बताए गए Steps का पालन करके अपने Signal Account को Delete कर सकते हैं।
Signal Account Delete करने के बाद क्या होगा?
- आपकी Account information डिलीट हो जाएगी।
- आपकी Profile photo डिलीट हो जाएगी।
- आपके सभी Messages डिलीट हो जाएंगे।
- आपकी मीडिया फ़ाइलें जैसे Images, Audios, Videos, Documents आदि सभी डिलीट हो जाएंगे।
- आपके सभी Contacts Signal ऐप से डिलीट हो जाएंगे।
Conclusion
हमने आपको इस आर्टिकल Signal Account Delete करने के बारे में पूरी जानकारी दी है। आपने इस आर्टिकल में जाना की Android पर Signal Account Delete कैसे करें – How to Delete Signal Account on Android In Hindi?
साथ ही साथ जाना की iPhone पर Signal Account Delete कैसे करें – How to Delete Signal Account on iPhone In Hindi, Computer पर Signal Account Delete कैसे करें – How to Delete Signal Account on Computer In Hindi?
तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप इस आर्टिकल से सिख गए होंगे की Signal Account Delete Kaise Kare? अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें। और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद।
यह भी पढ़ें: