क्या आप जानना चाहते है अपना Snapchat Account Delete Kaise Kare – How to Delete Snapchat Account In Hindi? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। Snapchat आज एक लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप बन चूका है। आज Snapchat के 250 मिलियन से भी ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता है।
लेकिन क्या आप जानते है Snapchat आपके कई सारे Data को कलेक्ट करता है। जिसमे आपका Location Data, Snaps, और Contact information आदि शामिल है।
अब अगर आप किसी कारणवश अपना Snapchat Account Delete करना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Snapchat Account को Delete करने का तरीका बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते है Snapchat Account Delete कैसे करें।
- इसे जरूर पढ़ें: Snapchat क्या है और इसे Use कैसे करें?
विषय - सूची
Snapchat Account डिलीट करने पर क्या होता है?
- आपके Friends आपसे किसी भी तरह से संपर्क नहीं कर पाएंगे।
- आपकी सभी Account Settings हटा दी जाएंगी।
- आपके Friends, Snaps, Chats, Story, Device, और Location Data सब Delete हो जायेगा।
Snapchat Account Delete Kaise Kare – How to Delete Snapchat Account In Hindi?
इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि Android, iPhone और Computer पर अपने Snapchat Account को कैसे Delete करें?
Android और iPhone पर Snapchat Account Delete कैसे करें?
1. Snapchat ऐप ओपन करें.
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर Snapchat ऐप इंस्टॉल करें। इसके बाद, आप अपने फोन पर Snapchat ऐप को Open करें।
2. अपने Avatar पर टैप करें.
अब आपको ऊपर बाईं ओर कोने में अपना “Avatar” आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
3. Settings आइकन पर टैप करें.
Avatar आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपको यहां ऊपर दाईं ओर “Settings” का एक आइकन दिखाई देगा और उस पर टैप करें।
4. नीचे स्क्रॉल करें और “I Need Help” ऑप्शन को चुनें.
Settings में, आपको थोड़ा स्क्रॉल करना होगा, जैसे ही आप स्क्रॉल करेंगे, आपको “Support” सेक्शन के नीचे “I Need Help” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
5. Search Bar में “Delete Account” टाइप करें.
“I Need Help” विकल्प पर जाने के बाद, आपको ऊपर “Search Bar” दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और खोज बार में “Delete Account” टाइप करें।
6. Delete My Account ऑप्शन को चुनें.
अब Search Bar में Delete Account टाइप करने के बाद आपको नीचे “Delete my account” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
7. Accounts Portal लिंक पर क्लिक करें.
Delete my account के विकल्प में, आपको “how to delete your Snapchat account” हैडिंग के नीचे एक “Accounts Portal” लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
8. अपने Snapchat अकाउंट का Username और Password डालकर Continue पर क्लिक करें.
अब Snapchat से अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए, आपको अपने Snapchat Account का “Username और Password” डालना है।
अपना Username और Password डालने के बाद, “CONTINUE” के बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप CONTINUE पर क्लिक करेंगे, आपका Snapchat Account Delete हो जाएगा।
अब आप अपने Account को 30 दिनों के भीतर Recover कर सकते है।
Computer पर Snapchat Account Delete कैसे करें?
1. अपने Computer पर ब्राउज़र ओपन करें.
सबसे पहले अपने Computer में किसी भी Browser को ओपन करें।
2. https://support.snapchat.com/ पर जाएं.
अब ब्राउजर के URL में “https://support.snapchat.com/“ लिखकर सर्च करें। जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके सामने Snapchat की वेबसाइट खुल जाएगी।
3. My Account & Security ऑप्शन पर टैप करें.
इसमें आपको बाईं तरफ “My Account & Security” का विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करें।
4. Account Security पर क्लिक करें.
My Account & Security के ऑप्शन में आपको “Account Security” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
5. Delete My Account ऑप्शन को चुनें.
Account Security के ऑप्शन में जाने के बाद, आपको यहां “Delete My Account” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
6. accounts portal लिंक पर क्लिक करें.
अब इसमें, आपको “How to delete your Snapchat account” हैडिंग के नीचे, आपको नीले रंग में “accounts portal” का एक लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
7. अपना Username और Password डालकर Continue पर क्लिक करें.
जैसे ही आप “accounts portal” पर क्लिक करते हैं, तो Snapchat आपसे आपका Username और Password मांगेगा, अपना Username और Password दर्ज करें और नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करें।
Continue बटन पर क्लिक करते ही आपका Snapchat Account Delete हो जाएगा।
अब जब आप अपने Snapchat Account को Deactivate कर देते हैं, तो आप 30 दिनों के भीतर अपने Snapchat Account को पुनर्प्राप्त कर सकते हैं।
Snapchat Account Reactivate कैसे करें?
1. अपने Snapchat Account को Reactivate करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Snapchat ऐप को ओपन करें।
2. Snapchat ऐप ओपन करने बाद आपको “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना “Username और Password” डालना है “Login In” बटन पर क्लिक करना है।
3. अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज आएगा जिसमें आपको “Okay” बटन पर क्लिक करना है।
4. जैसे ही आप Okay बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपका Snapchat Account Reactivate हो जायेगा।
तो इस तरह आप 30 दिनों के भीतर अपने Delete Snapchat Account को फिर से Reactivate कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Snapchat Account को Delete करने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आपने इस आर्टिकल में जाना की Snapchat Account डिलीट करने पर क्या होता है, Snapchat Account Delete Kaise Kare – How to Delete Snapchat Account In Hindi, Android और iPhone पर Snapchat Account Delete कैसे करें?
और साथ ही साथ जाना की Computer पर Snapchat Account Delete कैसे करें और Snapchat Account Reactivate कैसे करें? अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और किसी भी तरह के सवाल को कमेंट करके बताये
धन्यवाद।
यह भी पढ़ें: