- image source: Designed by Freepik
क्या आप जानते है Computer, Mobile Me, iPhone Me और Jio Phone Me Youtube Se Video Download Kaise Kare? अगर नहीं पता है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमें आपको सब कुछ पता चल जायेगा।
दोस्तों आज के समय में Youtube सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है. इसी के साथ Google के बाद Youtube दूसरे नंबर का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी है. Youtube में हर दिन 5 Billion से भी ज्यादा वीडियो देखे जाते है.
दोस्तों Youtube वीडियोस डाउनलोड करना बोहत ही आसान है. Youtube वीडियोस को डाउनलोड करके आप इसे बिना किसी इंटरनेट की रूकावट के offline देख सकते है.
लेकिन, दोस्तों आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके पास इंटरनेट का लिमिटेड डाटा प्लान होगा. जिसकी वजह से वो लोग Youtube के वीडियोस हाई क्वॉलिटी में नहीं देख पा रहे होंगे। ऐसे में उस लोगो को Youtube से वीडियोस डाउनलोड करना बहुत ही अच्छा ऑप्शन है.
Youtube वीडियोस को डाउनलोड करने की अनुमति तो देता है, लेकिन वो वीडियोस को सिर्फ आप Youtube App में ही देख सकते है. Youtube App में से डाउनलोड की गयी वीडियोस आपके फ़ोन में save नहीं होती है।
तो इसलिए कई ऐसे Free थर्ड पार्टी Youtube वीडियो डाउनलोडर है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Youtube वीडियोस को अपने Phone, Computer-Laptop या iphone में डाउनलोड कर सकते है.
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Youtube Se Video Download Kaise Kare, कंप्यूटर में Youtube Se Video Download Kaise Kare, मोबाइल में Youtube Se Video Download Kaise Kare, iPhone में Youtube Se Video Download Kaise Kare और Jio Phone में Youtube Se Video Download Kaise Kare के बारे में बताने वाले है.
दोस्तों क्या आपको Youtube Se Video Download Karna Hai? तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़िए। चलिए शुरू करते है.
Computer Me Youtube Se Video Download Kaise Kare
1. दोस्तों कंप्यूटर में Youtube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में “4k Video Downloader” सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा।
4k Video Downloader सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सॉफ्टवेयर की ऑफिसियल “Website“ को ओपन कीजिये। अब यहाँ पर आपको “Get 4k Video Downloader” का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे. जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने लगेगा।

2. 4k Video Downloader सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद इस सॉफ्टवेयर को अपने Pc में “Install” कीजिये।

3. सॉफ्टवेयर Install होने के बाद सबसे पहले अपने Pc के ब्राउज़र में “Youtube“ Open कीजिये। Youtube ओपन होने के बाद अपना मनपसंद वीडियो सर्च करे और वीडियो को ओपन कीजिये।
4. अब वीडियो पर माउस का एरो ले जाये और “Right क्लिक” करे. जैसे ही आप माउस में Right क्लिक करेंगे आपको यहाँ पर “Copy Video URL” का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करे और वीडियो के “URL” को कॉपी कर लीजिये।
5. इसके बाद आप अपने PC में “4k Video Downloader” सॉफ्टवेयर को ओपन करे.
6. 4k Video Downloader सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद आपको Left साइड में “Paste Link” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
7. जैसे ही आप Paste Link के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने एक Pop-Up ओपन हो जायेगा। अब यहाँ पर आपको जो भी क्वीलिटी में वीडियो डाउनलोड करना है वो सेलेक्ट करे और “Download” के बटन पर क्लिक करे.
8. डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर में वीडियो डाउनलोड होना शरू हो जायेगा।
9. वीडियो डाउनलोड होने के बाद इसके ऊपर Right क्लिक करे और “Show in Folder” पे क्लिक करे.
10. अब आप यहाँ पर देख सकते है की आपके कंप्यूटर में वीडियो डाउनलोड हो चूका है.
Mobile Me Youtube Se Video Download Kaise Kare
1. सबसे पहले मोबाइल के ब्राउज़र में “tubemate.net“ सर्च करे. सर्च करते ही आपके सामने tubemate की वेबसाइट ओपन होगी। यहाँ पर आपको “GET IT ON Uptodown” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
2. जैसे ही आप GET IT ON Uptodown पे क्लिक करेंगे आपके सामने GET IT ON Uptodown की वेबसाइट ओपन होगी। यहाँ पर आपको “Download” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
3. जैसे ही आप Open पे क्लिक करेंगे आपके सामने एप्प “INSTALL” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे और एप्प को install करे. 4. अब tubemate एप्प को ओपन करे. ओपन करने के बाद आपके पास परमिशन मागेगा यहाँ पर “ALLOW” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
5. Allow पर क्लिक करेने के बाद आपके सामने Settings ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आपको Tubemate के ऑप्शन को “Enable” करना है.
6. इसके बाद Tubemate एप्प को ओपन कीजिये। यहाँ पर आपको अपना मनपसंद वीडियो सर्च करना है. वीडियो सर्च करने के बाद उसे “Open” करे.

7. अब यहाँ पर आपको लाल कलर का “Download” का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे.
8. जैसे ही आप Download के icon पर क्लिक करेंगे। आपके सामने वीडियो Resolution का ऑप्शन दिखेगा। यहाँ पर आप जो भी क्वीलिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और निचे दिए गए लाल रंग के “Download” के icon पे क्लिक करे.

अब आप देखेंगे की आपका वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो गया है और इसके बाद आपके मोबाइल में वीडियो डाउनलोड हो जायेगा।
iPhone Me Youtube Se Video Download Kaise Kare
1. दोस्तों सबसे पहले अपना iPhone में “App Store” को ओपन करे.
2. App Store में “Readdle“ सर्च करे. सर्च करने के बाद आपके सामने “Documents by Readdle” नाम का एप्प दिखेगा उस पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपको “Download” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे और इसे अपने iphone में डाउनलोड करे.
3. Documents by Readdle डाउनलोड होने के बाद आपको “Open” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे और एप्प को ओपन करे.

4. एप्प ओपन करने के बाद आपके सामने नीचे राइट साइड कॉर्नर में “Safari” का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे.
5. Safari में आपको “Youtube“ का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे और Youtube ओपन करे.
6. Youtube ओपन करने के बाद अपना पसंदीदा वीडियो सर्च करे और वीडियो को सेलेक्ट करके Open करे.

7. वीडियो ओपन होने के बाद आपको वीडियो के नीचे “Share” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.
8. जैसे ही आप Share के ऊपर क्लिक करेंगे आपको “Copy” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे. जिससे आपके वीडियो का URL कॉपी हो जायेगा।
9. URL कॉपी करने के बाद आपको नीचे राइट साइड कॉर्नर में “New Tab” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.

10. New Tab पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे “Plus” का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे. जैसे ही आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने New Tab ओपन हो जायेगा।
11. अब यहाँ पर आपको y2mate.com सर्च करना है. जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने y2mate की Website ओपन हो जाएगी।
12. वेबसाइट में आपको Download Video And Audio From Youtube का ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे “Search Or Paste Link Here” का ऑप्शन दिखेगा उसमे जो आपने अपने वीडियो की Link को कॉपी किया था उसको यहाँ पर Paste करना है.

13. URL Paste करने के बाद आपको URL के साइड में “Arrow” का icon दिखेगा उस पर क्लीक करे. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको नीचे वीडियो “Resolution” का ऑप्शन दिखेगा उसमे से आपको जिस भी क्वीलिटी में वीडियो डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट करे और “Download” के बटन पर क्लिक करे.
14. इसके बाद आपके सामने “Download .mp4” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
15. Download .mp4 क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको “Done” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.

16. Done पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपके सामने वीडियो Download स्टार्ट हो जायेगा।
17. आप देखेंगे की वीडियो आपके iPhone में डाउनलोड हो चूका है.
18. इसके बाद आपको My Files में जाना है और “Downloads” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

19. Downloads में आप देखेंगे की आपका वीडियो डाउनलोड हो चूका है.
20. अब यहाँ पर वीडियो के ऊपर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपके सामने “Move” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
21. Move के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “Photos” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

22. Photos के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऊपर राइट साइड में “Move” पर क्लिक करे.
23. जैसे ही Move के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने All Photos यानि आपके iphone की Gallery ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आप देख सकते है आपके फ़ोन में वीडियो डाउनलोड हो चूका है.

दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने iphone की गेलेरी में youtube से वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
Jio Phone Me Youtube Se Video Download Kaise Kare
1. दोस्तों Jio Phone में youtube से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में “Browser” को ओपन करे.
2. Browser ओपन करने के बाद Google में “Youtube” टाइप करें और सर्च करे.

3. सर्च करने के बाद आपके सामने पहली Youtube की Website आएगी उस पर क्लिक करे और “Youtube” को ओपन कीजिये।
4. Youtube ओपन करने के बाद आपको ऊपर राइट साइड में सर्च का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे.

5. सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना पसंदीदा वीडियो सर्च करे.
6. वीडियो सर्च करने के बाद अपने वीडियो को सेलेक्ट करके “Open” करे.

7. वीडियो ओपन करने के बाद Arrow को ऊपर की साइड में ले जाये और ऊपर दिए गए “Link” पर क्लिक करे.
8. अब आपको Link में से m. को निकाल कर youtube के आगे ss Example: (https://ssyoutube.com/) लगाना है और सर्च करना है.

9. सर्च करने के बाद आपके सामने Savefrom.net के website ओपन हो जाएगी।
10. अब यहाँ पर आपको अपना resolution सेलेक्ट करके “Download” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे. जैसे ही आप Download क्लिक करेंगे आपके Jio Phone में वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।

11. अब आपको Browser में से बाहर आ जाना है और “Alerts” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
12. Alerts के ऑप्शन में जाने के बाद आप देखेंगे की आपके सामने Youtube से वीडियो डाउनलोड हो चूका है.

13. अब आप इस वीडियो को ओपन करके देख सकते है.

Conclusion
तो इन सभी तरीको को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल, iPhone और Jio Phone में बहुत ही आसानी से Youtube से वीडियो डाउनलोड कर सकते है.
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हे की आपको Youtube Se Video Download Kaise Kare आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. अगर आपको किसी भी तरह का सवाल हे तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये।
धन्यवाद।
जरूर पढ़े:
Pingback: Top 10 Best Video Editing App For Android In Hindi » Hindi Adviser